Publish Date - May 11, 2025 / 01:34 PM IST,
Updated On - May 11, 2025 / 01:35 PM IST
Sri Lanka Bus Accident/Image Credit:
IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
श्रीलंका में बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत
25 लोग हुए घायल
पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश में हुआ हादसा
Sri Lanka Bus Accident: कोलंबो। श्रीलंका के प्रांत ‘सेंट्रल प्रोविंस’ स्थित कोटमाले क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, इस दौरान बस फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि बस में सवार घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीलंका बस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई हैं?
श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस के कोटमाले क्षेत्र में एक बस खाई में गिरने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है।
श्रीलंका बस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए हैं?
हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के कारणों के बारे में क्या जानकारी मिली है?
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। इस दौरान बस फिसल गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की वजह से बस का संतुलन खो बैठा और यह एक बड़ा दुर्घटना का कारण बना।