बीजिंग, आठ जुलाई (भाषा) तिब्बत में चीन-नेपाल सीमा पर स्थित बंदरगाह क्षेत्र में मंगलवार को भूस्खलन की घटना के बाद कुल 17 लोगों के लापता होने की सूचना है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह चीन-नेपाल सीमा पर स्थित ग्यिरोंग बंदरगाह क्षेत्र में भूस्खलन हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन सुबह करीब पांच बजे हुआ।
लापता लोगों में से 11 चीन की सीमा के भीतर थे, जबकि शेष छह नेपाली क्षेत्र में मौजूद चीन के रहने वाले निर्माण कर्मी थे।
ग्यिरोंग बंदरगाह, दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से शहर के ग्यिरोंग कस्बे में स्थित है।
भाषा राखी नरेश
नरेश