चीन के किंघाई प्रांत में खदान में गाद भरने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे

चीन के किंघाई प्रांत में खदान में गाद भरने से एक खनिक की मौत, 19 फंसे

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बीजिंग, 15 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघाई प्रांत में एक कोयला खदान में गाद भरने के बाद फंसे 19 श्रमिकों तक पहुंचने की कोशिश में 200 पुलिसकर्मियों का एक दल, आपातकालीन कर्मी और विशेषज्ञ लगे हुए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की शनिवार की खबर के मुताबिक गांका काउंटी के इस खदान से बचावकर्मी दो खनिकों को बाहर निकाल चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रांत ने दो अगस्त को ही खदान का संचालन बंद करने और सुरक्षा ख़ामियों को दूर करने का आदेश दिया था।

उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग प्रांत के एक कोयला खदान में अप्रैल में बाढ़ आने से दो दर्जन से ज़्यादा खनिक फंस गए थे। चीन के कोयला खदान दुनिया भर मे सबसे खतरनाक खदानों में से एक माने जाते हैं और यहां अक्सर विस्फोट, गैस रिसाव की खबरें आती रहती हैं।

एपी स्नेहा नीरज

नीरज