पेशावर, 18 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शनिवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में प्रतिबंधित टीटीपी आतंकवादी संगठन के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सुरक्षा बलों के अनुसार, यह अभियान बन्नू जिले के मुगल कोट सेक्टर में चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में खास तौर पर ‘फितना अल-ख्वारिज’ के तारिक कच्छी समूह के नेटवर्क को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान सरकार ने पिछले वर्ष प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को ‘फितना अल-ख्वारिज’ के रूप में अधिसूचित किया था, जो कि इस्लामी इतिहास के एक ऐसे समूह का संदर्भ है जो हिंसा में शामिल था।
सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
तारिक कच्छी समूह पिछले दो वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और जबरन वसूली में भी संलिप्त रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह समूह अफगानिस्तान से पाकिस्तान में आतंकवादियों की सीमा पार घुसपैठ में मदद करता था।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत