तेहरान, 22 जुलाई (एपी) ईरान ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने राजधानी तेहरान के उत्तर में स्थित एविन जेल को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले के बाद फरार हुए 27 कैदी अब भी पकड़ से दूर हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
ये हवाई हमले इस्लामिक गणराज्य पर इजराइल द्वारा 12 दिनों तक की गई बमबारी का हिस्सा थे, जिसमें लगभग 1100 लोग मारे गए थे। ईरान की जवाबी कार्रवाई में इजराइल में 28 लोग मारे गए थे।
न्यायपालिका की समाचार वेबसाइट, मिजानऑनलाइन ने प्रवक्ता असगर जहांगीर के हवाले से बताया कि हमले के बाद 75 कैदी भाग गए थे जिनमें से 48 को या तो फिर से पकड़ लिया गया या वे स्वेच्छा से वापस लौट आए।
जहांगीर ने कहा कि भागने वाले कैदी मामूली अपराधों के लिए जेल में सजा काट रहे थे। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि इजराइली हमले में 71 लोग मारे गए, लेकिन स्थानीय मीडिया ने जुलाई की शुरुआत में बताया था कि उस समय 80 लोग मारे गए थे, जिनमें जेल कर्मचारी, सैनिक, कैदी और कैदियों से मिलने आए उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पांच कैदियों की मौत हो गई।
एपी संतोष प्रशांत
प्रशांत