Drinking Banned Liquor in Thailand || Image- NPR File
Drinking Liquor Banned in Thailand: बैंकाक: दुनियाभर में वैसे तो पर्यटन केलिए कई जगहें मशहूर है लेकिन, थाईलैंड इन सबमे ख़ास है। यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन के लिए अलग अलग पहुँचते है। पर्यटन उद्योग को देखते हुए थाईलैंड ने अपने वीज़ा नियमों में भी ढील दी है। भारत से ही हर साल जहरों की संख्या में टूरिस्ट थाईलैंड जाते है। हालांकि अब जो नई खबर थाईलैंड से आई है वह न सिर्फ पर्यटकों के लिए निराशाजनक है, बल्कि वहां के टूरिज्म के कारोबार पर भी असर डाल सकता है।
दरअसल 8 नवंबर से लागू हुए एक नए नियम के तहत, थाईलैंड में रेस्तरां में तय समय (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से मध्य रात्रि तक) के बाहर बैठकर शराब पीते पाए जाने पर 300 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार , नए कानून के तहत, यदि किसी ग्राहक को दोपहर 1:59 बजे बीयर खरीदता है लेकिन वह 2:05 बजे तक परिसर में शराब पीता रहता है, तो उसे उल्लंघन माना जाएगा और उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Drinking Liquor Banned in Thailand: नेशन थाईलैंड की रिपोर्ट के अनुसार, नए नियम की स्थानीय और विदेशी मीडिया दोनों ने जमकर आलोचना की है। इतना ही नहीं बल्कि थाईलैंड आने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। विदेशी पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर इस नियम की आलोचना करते हुए इसे “अनुचित और प्रतिबंधात्मक” बताया जबकि कुछ ने कहा कि वे थाईलैंड की यात्रा से परहेज करेंगे और उन जगहों को तवज्जों देंगे जहां शराब संबंधी नियम अधिक ढीले हों।
बता दें कि, थाईलैंड में शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध पिछले पांच दशकों से लागू है, जो कि आमतौर पर अधिकांश खुदरा दुकानों और सुपरमार्केट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है। थाईलैंड में बौद्ध धर्म मुख्य धर्म है। वहां अनुयायी और भिक्षु पांच नियमों का पालन करते हैं, जिसमें शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहना शामिल है। ऐसे में यहां शराब को लेकर कानून दूसरी जगहों से ज्यादा सख्त है।
A decades-old law banning the sale of alcoholic beverages between 2 p.m. and 5 p.m. in Thailand dates back to a 1972 decree by the Revolutionary Council, the military-led governing body that took control after the 1971 coup and issued rules to manage the government and… pic.twitter.com/TedDw8WJ4m
— Thai Enquirer (@ThaiEnquirer) November 10, 2025