सूडान में कबायली झडपों में 36 लोगों की मौत

सूडान में कबायली झडपों में 36 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

काहिरा, सात जून (भाषा) सूडान के पश्चिमी दारफुर प्रांत में अरब और गैर-अरब कबीलों के बीच हुए झड़पों में कम से कम 36 लोग मारे गए।

सरकारी संवाद एजेंसी एसयूएनए के अनुसार यह झड़प पिछले हफ्ते हुयी। एजेंसी ने रविवार देर रात बताया कि इस घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी वहीं कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण दारफुर प्रांत की राजधानी न्याला के पश्चिम में स्थित उम दाफुक इलाके में संघर्षों को रोकने के लिए अधिक संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा कारणों से नाम नहीं छापने की शर्त के साथ एक सहायता कार्यकर्ता ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो जनजातियों के बीच हिंसा हुयी।

एपी

अविनाश उमा

उमा