कोयला खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

कोयला खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी! 9 killed in coal mine explosion in Pakistan

  •  
  • Publish Date - December 1, 2022 / 02:56 PM IST,
    Updated On - December 1, 2022 / 04:06 PM IST

पेशावर: 9 killed in coal mine explosion पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से नौ मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान ने बताया कि ओरकजइ जनजातीय जिले के डोली कोयला खदान में बुधवार को गैस में चिंगारी से विस्फोट हुआ । उस समय वहां 13 मजदूर काम रहे थे।

Read More: Gujarat Assembly Polls : दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइनें 

9 killed in coal mine explosion उपायुक्त अदनान खान ने बताया कि ठेकेदार समेत नौ लोगों के शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि मलबे से चार खनिकों को निकाला गया है और उन्हें गंभीर हालत में केडीए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके अनुसार सरकार के खदान विकास विभाग के अधिकारियों के एक दल ने घटनास्थल का मुआयना किया एवं वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि गैस में चिंगारी उठने से धमाका हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक