विस्फोटक की चपेट में आए गश्त कर रहे पुलिसकर्मी, 9 की मौत, तीन घायल

विस्फोटक डिवाइस में हुए धमाके में, गश्त कर रहे इराकी संघीय पुलिस बल के नौ कर्मियों की मौत हो गई! 9 Policemen dies in Major Bomb Blast

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 09:57 AM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 10:18 AM IST

बगदाद: 9 Policemen dies in Major Bomb Blast उत्तरी इराक के एक गांव में रविवार को हुए विस्फोटक डिवाइस में हुए धमाके में, गश्त कर रहे इराकी संघीय पुलिस बल के नौ कर्मियों की मौत हो गई। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More: पूर्व विधायक सहित 13 कांग्रेस नेताओं ने दिया इस्तीफा, खुलकर सामने आई आपसी लड़ाई

9 Policemen dies in Major Bomb Blast सेना के प्रवक्ता याह्या रसूल के ट्वीट के अनुसार मरने वालों में मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है। किरकुक प्रांत के रियाज जिले के अली अल-सुल्तान गांव में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।

Read More: VIDEO: मकड़ी ने बनाया अजगर को शिकार, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग 

रसूल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी को हमले के बारे में जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि नौ कर्मियों की मौत हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि विस्फोटक डिवाइस एक बम था। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक