एक कार ने महिला को दो बार रौंदा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो

एक कार ने महिला को दो बार रौंदा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो

एक कार ने महिला को दो बार रौंदा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: January 15, 2018 8:30 am IST

इत्तेफाक एक ऐसा शब्द है जिसके होने से कई बड़ी घटनाएं घट जाती हैं और कई घटनाएं इत्तेफाक से नहीं घटती है. ऐसा आपको तब महसूस होगा जब आप इस घटना से जुड़े इस वीडियो को देखेंगे. इस वीडियोज के दृश्य में आपको दिखेगा किस तरह एक महिला के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसमें कुछ सेकेंड्स के भीतर वह दो बार मरने से बाल-बाल बच गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना चीन के लियांगुंगांग में 27 दिसंबर को कैमरे में कैद हुई.

बिना टिकट ट्रेन में पकड़ा गया कुत्ता, स्टेशन पर उतारा गया, जुर्माना भी कटा


वीडियो में जैसे कि आप देख रहे हैं कि महिला जो रोड क्रॉस कर रही है उसी दौरान एक कार महिला को टक्कर मारती है. टक्कर लगने के तुरंत बाद ड्राइवर जल्दी से बाहर आकर महिला की मदद के लिए उतरता है. हालांकि उसे बचाने के कुछ देर बाद कार अचानक से आगे बढ़ चलती है. ड्राइवर ने कार के हैंडब्रेक नहीं लगाए थे. तब तक कार में बैठे बच्चे ने गलती से इसे फिर से स्टार्ट कर दिया. वीडियो में देखिए कैसे हुई ये घटना.

 ⁠

देखिए वीडियो – 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 

 


लेखक के बारे में