Terrorist Attack In Turkish : इस देश की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की हुई मौत
Terrorist Attack In Turkish : तुर्की की राजधानी अंकारा के एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर विस्फोट हुआ
Terrorist Attack In Turkish
नई दिल्ली : Terrorist Attack In Turkish : तुर्की की राजधानी अंकारा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां तुर्की की एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर विस्फोट हुआ है। अधिकारीयों ने कहा है कि, यह एक आतंकी हमला है। तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर ने कहा कि रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी के मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए हैं।
स्थानीय मीडिया ने एक जोरदार विस्फोट की सूचना दी और तुर्की की राजधानी अंकारा में घटनास्थल पर गोलीबारी की फुटेज दिखाई। इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने एक्स पर कहा, “अंकारा के कहरामन काजान में TUSAS फैसिलिटीज पर आतंकवादी हमला किया गया है।”
कई लोगों की हुई मौत
Terrorist Attack In Turkish : दुर्भाग्य से हमले में कई लोग शहीद हुए हैं, जबकि कुछ घायल हुए हैं। फिलहाल हताहतों और मौतों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि नवीनतम हमले के पीछे कौन था। बता दें कि कुर्द उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने अतीत में भी देश में ऐसे हमले किए हैं।
सामने आई हमले की तस्वीरें
Terrorist Attack In Turkish : कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले के बाद इमरजेंसी सर्विस को घटनास्थल पर भेजा गया। इस बीच हमले की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के एंट्री गेट के सामने धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

Facebook



