सोमालिया में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

सोमालिया में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मोगादिशु, 18 जुलाई (एपी) सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि ‘जुब्बा एयरवेज़’ द्वारा संचालित विमान से सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया है। यह एक घरेलू उड़ान थी, जो द्वीप शहर बैदोआ से आ रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। हादसे के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि विमान मोगादिशु में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और फिर उसमें आग लग गई। घटनास्थल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गईं, जिसमें विमान के मलबे से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा