मॉस्को में कार बम विस्फोट में एक रूसी जनरल की मौत
मॉस्को में कार बम विस्फोट में एक रूसी जनरल की मौत
मॉस्को, 22 दिसंबर (एपी) दक्षिणी मॉस्को में सोमवार सुबह एक रूसी जनरल की कार के नीचे लगाए गए विस्फोटक उपकरण में धमाका हो गया जिससे उनकी मौत हो गयी। जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी।
रूस की जांच समिति के आधिकारिक प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने बताया कि रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के परिचालन प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की चोटों के कारण मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘जांचकर्ता इस हत्या के संबंध में कई संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि इस अपराध की साजिश यूक्रेन की खुफिया सेवाओं द्वारा रची गई हो सकती है।’’
एपी गोला मनीषा
मनीषा

Facebook



