अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को बनाया निशाना, पोस्टर चिपकाकर लिखा ‘नस्लभेदी’

अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को बनाया निशाना, पोस्टर चिपकाकर लिखा 'नस्लभेदी'

अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को बनाया निशाना, पोस्टर चिपकाकर लिखा ‘नस्लभेदी’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 9, 2020 10:50 am IST

लंदन। अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता और पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी की मूर्ति को निशाना बनाया है, ब्रिटेन में पार्लियामेंट स्क्वॉयर में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के आस-पास रंगभेदी संदेश लिए पोस्टर चिपका कर प्रतिमा के चबूतरे पर रेसिस्ट (नस्लभेदी) लिख दिया। 

ये भी पढ़ें:सीमा विवाद पर चीन का बड़ा बयान, कहा- फिलहाल हालात स्थिर, बातचीत से निकालेंगे …

बता दें कि महात्मा गांधी की यह प्रतिमा पार्लियामेंट स्क्वायर में साल 2015 में स्थापित की गई थी। जो कि यहां मौजूद प्रमुख ब्रिटिश, राष्ट्रमंडल और विदेशी राजनीतिक हस्तियों जैसे अब्राहम लिंकन, नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल जैसे लोगों की 12 प्रतिमाओं में से एक है। प्रदर्शनकारियों ने चर्चिल की प्रतिमा को भी निशाना बनाया और उनकी प्रतिमा के नीचे ‘नस्लभेदी थे’ लिख दिया। 

 ⁠

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े नेता भी…

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि महात्मा गांधी की मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा विरूपित किया जाना अपमानजनक है। दरअसल, कुछ दिनों पहले अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकन अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर स्प्रे पेंटिंग करके उसे नुकसान पहुंचाया। यह घटना वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर दो जून और तीन जून की मध्यरात्रि को हुई थी।

ये भी पढ़ें: दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार, अमेरिका- ब्रा…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com