अबुजा, 13 जून (एपी) उत्तरी नाइजीरिया में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नाव हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है।
क्वारा राज्य के पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयायी ने बताया कि नाव नाइजर राज्य के नजदीक नाइजर नदी में सोमवार सुबह पलट गई।
एपी साजन माधव
माधव