सेना के दो शिविरों में एक ही समय पर हुए विस्फोट, 9 सैनिकों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत

सेना के दो शिविरों में एक ही समय पर हुए विस्फोट, 9 सैनिकों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मोगादिशु (सोमालिया), तीन अप्रैल (एपी) सोमाली सेना के दो शिविरों में शनिवार को एक ही समय पर हुए विस्फोट में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों को भी ‘भारी नुकसान’ पहुंचाया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब ने ली है।

read more: मछली पकड़ने वाली नाव और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता…

इस बीच एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी मोगादीशु में विस्फोट किया जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

स्थानीय मीडिया से बातचीत में सोमाली नेशनल आर्मी के जनरल ओदावा यूसूफ रागेह ने सेना के दो शिविरों में हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि अल-शबाब को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और वे कुछ मरे अपने कमांडरों का शव भी नहीं ले जा सके। उन्होंने बताया कि सेना भागे हुए हमलावरों का पीछा कर रही है।

read more: बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक डिवाइ…

सरकार की पैदल सेना के कमांडर जनरल मोहम्मद ताहिल बिहली ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ‘‘ हमारे नौ सैनिकों की मौत हुई और 11 अन्य घायल हो गए। हमने शबाब के 60 मिलिशिया को एक स्थान पर जबकि 17 को अन्य शिविर के निकट मार गिराया।’’ वहीं अल-शबाब के प्रवक्ता शेख अब्दुल्लाजीज अल-मुसाब ने कहा कि समूह ने 47 सरकारी सैनिकों को मार गिराया।