मछली पकड़ने वाली नाव और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता, नौका में सवार थे 32 लोग | 17 people missing after collision between fishing boat and cargo ship in Indonesia

मछली पकड़ने वाली नाव और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता, नौका में सवार थे 32 लोग

मछली पकड़ने वाली नाव और मालवाहक जहाज में भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता, नौका में सवार थे 32 लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 4, 2021/4:14 am IST

जकार्ता, चार अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता हो गए। खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने रविवार को बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर’ से टकराने के बाद पलट गई। इस नौका में 32 लोग सवार थे।

read more: बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक डिवाइ…

समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया तथा स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। रिदवन्स्याह ने बताया कि बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को खड़ा कर दिया गया है क्योंकि उसका ‘प्रोपेलर’ मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया।

read more: अमेरिकी पुलिस को एक महिला पर एशियाई विरोधी टिप्पणी करने वाले संदिग्…

 
Flowers