Fire in Old Age Home: देखते ही देखते आग का गोला बना वृद्धाश्रम, 20 बुजुर्ग जिंदा जले, 19 की हालत गंभीर

चीन में वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:07 AM IST

बीजिंग :  उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 बुज़ुर्गों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय समय के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लगी। आग लगने के दौरान इमारत के भीतर 39 बुज़ुर्ग मौजूद थे। आग पर रात 11 बजे तक काबू पा लिया गया। अब तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 19 अन्य लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Read More : Trump suspends tariffs: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला, ज्यादातर देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने वृद्धाश्रम के प्रभारी को हिरासत में ले लिया है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने ‘जिमू न्यूज’ के हवाले से बताया कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बिस्तरों वाले ‘गुओएन सीनियर होम’ में आग लगने के समय 260 बुज़ुर्ग मौजूद थे। लाइसेंस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस वृद्धाश्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को आवास, भोजन उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल करना है।

Read More : D.El.Ed Practical Exam: विश्वविद्यालय ने इस कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा को किया रद्द, प्रभारी ने पैसे लेकर खुलेआम कराया था नकल, अब इस दिन होगा एग्जाम 

इससे पहले जनवरी 2024 में जियांग्शी प्रांत के शिनयु शहर में एक इमारत परिसर में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे। इस घटना की जांच में पाया गया था कि भूतल में अवैध रूप से ‘कोल्ड स्टोरेज’ का निर्माण किया गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद 50 से अधिक अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर दंडित किया गया था। इस हादसे में 43.52 मिलियन युआन (करीब 5.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ था।