ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 203 लोग मारे गए

ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 203 लोग मारे गए

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 07:34 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 07:34 PM IST

दुबई, 11 जनवरी (एपी) ईरान में जारी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 203 लोग मारे गए हैं, वहीं कार्यकर्ताओं ने रविवार को कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने की आशंका है।

ईरान में इंटरनेट और फोन सेवाओं के बंद होने के कारण विदेशों से प्रदर्शनों की स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया है।

अमेरिका स्थित ‘‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’’ के अनुसार प्रदर्शनों में जान गंवाने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

एजेंसी के अनुसार, मृतकों में 162 प्रदर्शनकारी और 41 सुरक्षा बलों के सदस्य शामिल हैं।

ईरान सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या जारी नहीं की है। ईरान में इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल बंद होने के कारण एसोसिएटेड प्रेस (एपी) स्वतंत्र रूप से संख्या का आकलन करने में असमर्थ है।

एपी अविनाश सुरेश

सुरेश