पाकिस्तान में संगमरमर खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

पाकिस्तान में संगमरमर खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

पेशावर, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान सोमवार को ढह गई थी जिसमें कम से कम 12 खनिकों की मौत हो गई थी। जिला मोहमंद अस्पताल में 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 22 हो गयी।

मरने वालों में ज्यादातर खनिक और मजदूर हैं।

मोहमंद के जिला पुलिस अधिकारी तारिक हबीब ने जियो न्यूज को बताया कि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत

ताजा खबर