गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 07:27 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 28 जून (एपी) गाजा में इजराइल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने ये हमले शुक्रवार देर रात शुरू किए, जो शनिवार सुबह तक जारी रहे, जिसमें गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोगों की मौत हो गई। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, इस स्टेडियम में विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया था। शिफा अस्पताल में ही मृतकों के शव लाए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 20 से अधिक शवों को नासिर अस्पताल ले जाया गया।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले सप्ताह के भीतर इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं।’’

स्थिति से अवगत एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजराइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर गाजा संघर्ष विराम, ईरान और अन्य विषयों पर वार्ता के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे।

एपी शोभना दिलीप

दिलीप