G20 conference in Jammu-Kashmir
इस्तांबुल, 5 फरवरी (एपी) पश्चिमी तुर्किये में रविवार को एक यात्री बस सड़क से गिरकर पलट गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
अफ्योनकरहिसार प्रांत के गवर्नर कार्यालय के मुताबिक, बस दक्षिण-पूर्वी दियारबाकिर प्रांत से एजियन शहर के बोडरम जा रही थी।
वहीं, हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट किया, ‘हादसे में 42 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।’
अनादोलु समाचार एजेंसी को एक घायल बस यात्री ने बताया कि हादसे के चलते लोग बस के नीचे फंस गए।
read more: घोड़ी नहीं इस भारी भरकम वाहन पर सवार होकर मंडप में पहुंचा दुल्हा, देखकर सभी रह गए दंग
read more: जब पर्याप्त जल उपलब्ध है, तो पानी को लेकर राज्यों के बीच ‘युद्ध’ को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा :केसीआर