अफगानिस्तान में ग्रेनेड विस्फोट में दो लोगों की मौत, 12 घायल

अफगानिस्तान में ग्रेनेड विस्फोट में दो लोगों की मौत, 12 घायल

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 10:08 PM IST

काबुल, 11 जनवरी (भाषा) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट शिया बहुल इलाके में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

बीते एक सप्ताह से भी कम समय में यह दश्त-ए-बारची इलाके में दूसरा घातक विस्फोट है। विस्फोट दोपहर के समय वाणिज्यिक केंद्र के बाहर हुआ और अभी किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जरदान ने कहा कि सुरक्षा बल हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

इससे पहले छह जनवरी को दश्त-ए-बारची में मिनी बस में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट की जिम्मेदारी आईएस समूह ने ली थी।

एपी जोहेब माधव

माधव