Train Hijack in Pakistan: ‘सेना ने किया ऑपरेशन तो होगा कत्लेआम..’ बीएलए ने ट्रेन हाईजैक कर सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, दी ये चेतावनी
Train Hijack in Pakistan: 'सेना ने किया ऑपरेशन तो होगा कत्लेआम..' बीएलए ने ट्रेन हाईजैक कर सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, दी ये चेतावनी
Train Hijack in Pakistan| Photo Credit: Meta AI
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हुआ हाईजैक
- बलोच आर्मी ने 100 से अधिक यात्रियों को बनाया बंधक
- कोई सैन्य कार्रवाई करने पर सभी यात्रियों को मारने की दी चेतावनी
Train Hijack in Pakistan: पाकिस्तान। भारत के पड़ोसी देश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। इतना ही नहीं बलोच आर्मी ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है। इसमें पाकिस्तान की सेना के भी अधिकारी शामिल हैं।
Read More: Funding Of Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र और शिवाजी के मंदिर पर हर साल कितना होता है खर्च? RTI में बड़ा खुलासा
बीएलए ने दी चेतावनी
बीएलए ने चेतावनी दी है कि, अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। सूत्रों के हवाले ये जानकारी भी सामने आई है कि, अभी तक कुल छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि, ट्रेन में लगभग 450 यात्री सवार थे। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे।
Read More: Umang Singhar Statement: ‘युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ चुकी है सरकार..’! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर जमकर साधा निधाना
महिलाओं और बच्चों को किया रिहा
Train Hijack in Pakistan: बता दें कि, ऑपरेशन के दौरान, बीएलए के आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन को लीड कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल है।

Facebook



