Bangladesh New Currency Notes 2025: नोटों से हटाया गया राष्ट्रपिता की तस्वीर/ Image Source: Viral
ढाका: Bangladesh New Currency Notes 2025 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कल से ट्रायल शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय बैंक ने अब नए नोट जारी करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ने नए नोटों में कई अहम बदलाव किए हैं। सामने आई तस्वीरों के अनुसार नोटों से अब बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले पूर्व पीएम के पिता मुजीबुर रहमान की तस्वीरें हटा दी गई है। वहीं, नए नोटों में हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों को जगह दी गई है। बता दें कि देश में बीते दिनों आए राजनीतिक संकट के बाद से नए नोट जारी किए जाने की तैयारी चल रही थी।
Bangladesh New Currency Notes 2025 बांग्लादेश बैंक प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने नए नोट जारी किए जाने के संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘नई करेंसी बांग्लादेश के प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने पर ज्यादा केंद्रित होगी।’ खान ने आगे कहा कि नई सीरीज और डिजाइन के तहत नोटों में कोई भी ह्यूमन फोटो नहीं होगा। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिरों, स्वर्गीय जैनुल आबेदीन की कलाकृति और राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी, जो 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं।’ खान ने कहा, ‘नए नोट केंद्रीय बैंक के हेडक्वार्टर से जारी किए जाएंगे और बाद में देश भर में इसके अन्य ऑफिस से भी जारी किए जाएंगे। नए डिजाइन वाले अलग-अलग कीमत के नोट चरणों में जारी किए जाएंगे’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं हुआ जब नोटों की डिजाइन में बदलाव किया गया हो। पहले भी साल 1972 में पाकिस्तान से आजाद होने के बाद यहां नोटों को बदल दिया गया था। पहले यहां पूर्वी पाकिस्तान वाले नोटों का चलन था, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान का नक्सशा भी था। बाद में इसमें शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर लगाई गई थी।