Bangladesh New Currency Notes 2025: नोटों से हटाया गया राष्ट्रपिता की तस्वीर, नजर आएंगे नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिर, बांग्लादेश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bangladesh New Currency Notes 2025: नोटों से हटाया गया राष्ट्रपिता की तस्वीर, नजर आएंगे नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिर, बांग्लादेश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 10:38 AM IST

Bangladesh New Currency Notes 2025: नोटों से हटाया गया राष्ट्रपिता की तस्वीर/ Image Source: Viral

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश में नए नोटों से मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटाई गई
  • नोटों पर अब धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक कलाकृतियों को दी जा रही जगह
  • पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ ट्रायल की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है

ढाका: Bangladesh New Currency Notes 2025 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कल से ट्रायल शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय बैंक ने अब नए नोट जारी करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ने नए नोटों में कई अहम बदलाव किए हैं। सामने आई तस्वीरों के अनुसार नोटों से अब बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले पूर्व पीएम के पिता मुजीबुर रहमान की तस्वीरें हटा दी गई है। वहीं, नए नोटों में हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों को जगह दी गई है। बता दें कि देश में बीते दिनों आए राजनीतिक संकट के बाद से नए नोट जारी किए जाने की तैयारी चल रही थी।

Read More: Dividend Stock: कंपनी फिर से दे रही बड़ा बोनस, हर शेयर पर 210 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी महीने 

Bangladesh New Currency Notes 2025 बांग्लादेश बैंक प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने नए नोट जारी किए जाने के संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘नई करेंसी बांग्लादेश के प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने पर ज्यादा केंद्रित होगी।’ खान ने आगे कहा कि नई सीरीज और डिजाइन के तहत नोटों में कोई भी ह्यूमन फोटो नहीं होगा। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिरों, स्वर्गीय जैनुल आबेदीन की कलाकृति और राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी, जो 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं।’ खान ने कहा, ‘नए नोट केंद्रीय बैंक के हेडक्वार्टर से जारी किए जाएंगे और बाद में देश भर में इसके अन्य ऑफिस से भी जारी किए जाएंगे। नए डिजाइन वाले अलग-अलग कीमत के नोट चरणों में जारी किए जाएंगे’

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं हुआ जब नोटों की डिजाइन में बदलाव किया गया हो। पहले भी साल 1972 में पाकिस्तान से आजाद होने के बाद यहां नोटों को बदल दिया गया था। पहले यहां पूर्वी पाकिस्तान वाले नोटों का चलन था, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान का नक्सशा भी था। बाद में इसमें शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर लगाई गई थी।

Read More: School Closed Today News: सरकार ने लिया स्कूलों को बंद करने का फैसला.. मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं

क्या नए नोटों में Mujibur Rahman की तस्वीर है?

नहीं, Mujibur Rahman की तस्वीर को नए नोटों से हटा दिया गया है।

Mujibur Rahman की जगह अब किन तस्वीरों को नोटों पर शामिल किया गया है?

नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिर, राष्ट्रीय शहीद स्मारक और कलाकृतियों की तस्वीरें शामिल की गई हैं।

क्या नए नोटों में किसी भी व्यक्ति की तस्वीर होगी?

नहीं, बांग्लादेश बैंक के मुताबिक, नई करेंसी में किसी भी ह्यूमन इमेज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

क्या ये पहला मौका है जब बांग्लादेश में नोट बदले गए हैं?

नहीं, 1972 में पाकिस्तान से आजादी के बाद भी बांग्लादेश में नोट बदले गए थे।

Mujibur Rahman की तस्वीर हटाने को लेकर राजनीतिक विवाद हो सकता है?

हां, क्योंकि वह बांग्लादेश के राष्ट्रपिता माने जाते हैं और शेख हसीना के पिता हैं, ऐसे में इस बदलाव को लेकर सियासी बहस तेज हो सकती है।