PM Sheikh Hasina Resigned : प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर बोला धावा, शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Bangladesh PM Sheikh Hasina resigns amid violent protests: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 03:02 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 03:31 PM IST

Bangladesh PM Sheikh Hasina resigns amid violent protests

PM Sheikh Hasina Resigned : ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं वह राजधानी ढाका छोड़ किसी सुरक्षित जगह पर के लिए निकल गई हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पीएम शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। वहीं प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है।

read more : BSNL 5G Sim Launch Date: अब JIO-Airtel को टक्कर देगा BSNL, 5G के लॉन्चिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुनकर हो जाएंगे खुश

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान कल भीषण झड़पों में 98 लोगों के मारे जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। इसके साथ ही पिछले महीने शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों से अब तक मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। हिंसक झड़प के बाद देश के कई हिस्सों में सेना को तैनात किया गया है।

 

बांग्लादेश के हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं, जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान के थे। पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया। छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो