ढाका, 24 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अब भंग हो चुकी पार्टी अवामी लीग के 244 कार्यकर्ताओं को बुधवार को यहां अलग-अलग जुलूस निकालने पर गिरफ्तार कर लिया।
ढाका महानगर पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजरुल इस्लाम ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तारी के दौरान इन कार्यकर्ताओं के पास से 14 देसी बम और सात बैनर भी बरामद किए गए।
इस्लाम ने कहा, ‘शहर के विभिन्न हिस्सों में जुलूसों से गिरफ्तार किए गए 244 लोग प्रतिबंधित अवामी लीग और उससे संबद्ध संगठनों के नेता और कार्यकर्ता हैं।’’
उन्होंने कहा कि राजधानी ढाका में अब तक चलाए गए ऐसे पिछले अभियानों में पुलिस ने 500 से अधिक अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 244 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
इस्लाम ने कहा, ‘‘वे (अवामी लीग कार्यकर्ता) फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले कानून और व्यवस्था को बाधित करने के लिए गतिविधियों की योजना बना रहे हैं।’
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव