ट्रंप के भाषण के संपादन को लेकर आलोचना के बाद बीबीसी निदेशक ने इस्तीफा दिया

ट्रंप के भाषण के संपादन को लेकर आलोचना के बाद बीबीसी निदेशक ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 12:13 AM IST

लंदन, नौ नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) द्वारा संपादन की आलोचना के बाद, बीबीसी प्रमुख ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

बीबीसी ने कहा कि महानिदेशक टिम डेवी और समाचार सेवा प्रमुख डेबोरा टर्नेस ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।

ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता को छह जनवरी 2021 को वाशिंगटन में ‘कैपिटल हिल’ (संसद परिसर) पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने से पहले ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण को संपादित करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष