बाइडन दिसंबर में लोकतंत्र के लिए सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

बाइडन दिसंबर में लोकतंत्र के लिए सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

  •  
  • Publish Date - August 11, 2021 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

वाशिंगटन, 11 अगस्त (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिसंबर में ‘लोकतंत्र के लिए सम्मेलन’ की मेजबानी करेंगे, जो डिजिटल माध्यमों से आयोजित किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बाइडन का लक्ष्य सरकारों, नागरिक समाज संस्थाओं और निजी क्षेत्र के नेताओं को एकत्र करना है, जिसे वह बढ़ती तानाशाही ताकतों का एक वैश्विक मुकाबला बता रहे हैं।

नौ-दस दिसंबर,2020 के कार्यक्रम के करीब साल भर बाद राष्ट्रपति की योजना एक ऐसा सम्मेलन करने की है जिसमें लोकतांत्रिक राष्ट्रों और अन्य अधिकारियों को एक मंच पर लाया जा सके।

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दिसंबर होने वाले सम्मेलन के तीन मुख्य विषयों में तानाशाही के खिलाफ लड़ना, भ्रष्टाचार से मुकाबला और मानवाधिकारों के लिए सम्मान को बढ़ावा देना शामिल है।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश