बाइडन न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल नहीं करने देंगे

बाइडन न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल नहीं करने देंगे

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

वाशिंगटन, 22 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड और ईमेल हासिल नहीं करने देंगे क्योंकि यह परिपाटी ‘‘गलत’’ है।

उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक पत्रकार से कहा, ‘‘बिलकुल, यह गलत है। यह पूरी तरह गलत है।’’

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब सीएनएन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के तहत न्याय विभाग ने उसके एक पत्रकार के 2017 के फोन रिकॉर्ड गुप्त रूप से हासिल किए। पिछले अमेरिकी प्रशासन के दौरान पत्रकारों के सूत्रों का पता लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई जांच के लीक होने की कड़ी में यह एक नया खुलासा है।

वाशिंगटन पोस्ट ने भी यह खुलासा किया था कि न्याय विभाग ने रूसी जांच के मामले को कवर करनेवाले उसके तीन पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड पिछले साल हासिल किए थे।

यह पूछने पर कि क्या वह न्याय विभाग द्वारा पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल किए जाने पर रोक लगाएंगे, बाइडन ने कहा, ‘‘मैं इसे होने नहीं दूंगा।’’

एपी गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल