Jaffar Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका.. एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी, मची अफरातफरी

Jaffar Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका.. एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी, मची अफरातफरी

Jaffar Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका.. एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी, मची अफरातफरी

Jaffar Express Accident/Image Credit: IBC24

Modified Date: June 18, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: June 18, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका
  • जाफर एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी
  • एक महीने पहले बलूचियों ने इसी ट्रेन को किया था हाइजैक

Jaffar Express Accident: जैकोबाबाद। पाकिस्तान की मुश्किलें इन दिनों खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले एयरल स्ट्राइक, फिर बार बार पड़ रहे भूकंप के झटके और अब एक महीने पहले हाइजेक हुए जाफर एक्सप्रेस के पहियों का पटरी से उतरना। बता दें कि, पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें चार बोगियां पटरी से उतर गईं है।

Read More: Chintpurni Mandir Viral Video: माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में विवाद… आपस में भिड़े पुजारी और सुरक्षाकर्मी, CCTV में कैद हुआ मामला

बता दें कि, यह ट्रेन पेशावर से क्वैटा जा रही थी। पुलिस ने बताया कि, धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया और करीब छह फुट लंबी पटरियां पूरी तरह से तबाह हुई है। गनिमत रही की इत हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी गई हैं।

Read More: Air India Flight Cancelled: रद्द हुई एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों की परेशानी कम करने कंपनी ने उठाया ये कदम 

मालूम हो की ये वहीं, ट्रेन है जिसे एक महीने पहले बलूचियों ने हाइजैक कर लिया था। उस समय बीएलए ने ये जानकारी दी थी कि इस ट्रेन हाइजैक में 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है, हैरानी वाली बात ये थी कि उस ट्रेन में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के सैनिक थे, जिसमें से कुछ को बीएलए ने मौत के घाट भी उतार दिया था।

 ⁠

 


लेखक के बारे में