ढाका, 16 अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बुधवार को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ अपनी बैठक पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत तक चुनाव की मांग करती है।
‘प्रथोम आलो’ अखबार की खबर में कहा गया है कि बीएनपी महासचिव के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी अतिथि गृह जमुना में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार से मुलाकात की।
आलमगीर ने कहा कि मुख्य सलाहकार ने अगले संसदीय चुनाव कराने के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं बताई और इसके बजाय दिसंबर से जून के बीच संभावित समयसीमा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम (बैठक से) बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं।’’
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी के नेता ने कहा, ‘‘हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि दिसंबर तक चुनाव नहीं हुए तो देश की राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति और खराब हो जाएगी।’’
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल