बोला टीनूबू ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, पहले संभाल चुके हैं गर्वनर का पद

बोला टीनूबू ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ:Bola Tinubu sworn in as the new President of Nigeria

बोला टीनूबू ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, पहले संभाल चुके हैं गर्वनर का पद

Bola Tinubu sworn in as the new President of Nigeria

Modified Date: May 29, 2023 / 08:00 pm IST
Published Date: May 29, 2023 6:14 pm IST

Bola Tinubu sworn in as the new President of Nigeria : अबुजा। बोला टीनूबू (71) ने अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। कई चुनौतियों से जूझ रहे नाइजीरिया के नागरिकों को उम्मीद है कि नयी सरकार के आने के बाद उनका जीवन बेहतर होगा और यह सरकार पिछली सरकार से बेहतर काम करेगी। टीनूबू ने हजारों नाइजीरियाई नागरिकों और सरकारों के प्रमुखों की उपस्थिति में राजधानी अबुजा में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह, नाइजीरिया के आर्थिक केंद्र लागोस के गवर्नर रह चुके हैं।

read more : प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में एक हुए अखिलेश-मायावती, केंद्र सरकार से न्याय दिलाने का किया आग्रह 

Bola Tinubu sworn in as the new President of Nigeria : नव नियुक्त राष्ट्रपति टीनूबू, मुहम्मदु बुहारी की जगह लेंगे और एक ऐसे देश का नेतृत्व करेंगे जिसके 2050 तक दुनिया में तीसरा सबसे आबादी वाला देश बनने का अनुमान जताया गया है। उन्होंने, पूर्व राष्ट्रपति बुहारी के लोकतांत्रिक प्रयासों को आगे बढ़ाने का वादा किया।

 ⁠

 

Bola Tinubu sworn in as the new President of Nigeria : उनके घोषणापत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन करने और वस्तुओं का स्थानीय उत्पादन बढ़ाने को प्राथमिकता दी गयी है। इसमें कृषि और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में निवेश पर भी जोर है। हालांकि एक विशेषज्ञ के अनुसार टीनूबू की महत्वाकांक्षी योजना के सामने वित्तीय संकट, गरीबी और जनता के बढ़ते असंतोष की अपार चुनौतियां भी हैं। नाइजीरिया वर्तमान समय में गंभीर सुरक्षा संकट, गरीबी और भुखमरी से जूझ रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years