पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में बम विस्फोट हुआ है। धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक बुर्काधारी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है। सिंध प्रांत के कराची शहर में स्थित इस यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस बिल्डिंग के पास धमाका हुआ। पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को भी इस बारे में अपडेट दिया गया है।
read more: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अहम रोल निभाने वाली ऐक्ट्रेस का निधन, टीवी जगत में फैला शोक
कराची पुलिस के चीफ गुलाम नबी मेमन ने कहा कि यह आत्मघाती धमाका लगता है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि एक बुर्काधारी महिला इस बम धमाके में शामिल रही है। धमाके के चलते पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो वैन की सुरक्षा में लगे थे।
Three Chinese nationals among 4 killed in Karachi blast
Read @ANI Story | https://t.co/fm6m3vtt7i
#ChineseNationals #KarachiBlast pic.twitter.com/wJE4QofpB4— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2022
दोपहर ढाई बजे एक वैन में विस्फोट हुआ। पाकिस्तानी टीवी चैनलों की फुटेज में देखा जा सकता है कि एक सफेद वैन में यह धमाका हुआ और उसके बाद धुंआ फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक बम धमाके में मारे गए लोगों में 3 चीनी नागरिक भी शामिल हैं। यह धमाका हुआ वक्त हुआ, जब चीनी मूल के शिक्षक वैन से कन्फ्यूशियस डिपार्टमेंट जा रहे थ