विदेशी सहायता में कटौती के बाद ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दिया

विदेशी सहायता में कटौती के बाद ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 09:45 PM IST

लंदन, 28 फरवरी (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर द्वारा इस सप्ताह के प्रारंभ में विदेशी सहायता बजट में कटौती कर रक्षा खर्च बढ़ाने के बाद अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एनेलिसे डोड्स ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

स्टार्मर को लिखे एक पत्र में डोड्स ने अंतरराष्ट्रीय विकास और महिला मामलों के मंत्री के पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह विदेशी सहायता में कटौती के फैसले से असहमत हैं।

उन्होंने अपना त्यागपत्र सोशल मीडिया पर भी साझा किया।

स्टार्मर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार 2027 तक ब्रिटेन के रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के मौजूदा 2.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर देगी। उन्होंने कहा कि यूरोप ‘‘असुरक्षा के एक नए युग में है जिसके लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।’’

इस वृद्धि का वित्त पोषण विदेशी सहायता बजट को घटाकर किया जाएगा।

एपी शफीक अविनाश

अविनाश