ब्रिटिश सांसदों ने असाध्य रोगियों को अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति संबंधी विधेयक का समर्थन किया

ब्रिटिश सांसदों ने असाध्य रोगियों को अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति संबंधी विधेयक का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 07:35 PM IST

लंदन, 20 जून (एपी) ब्रिटेन के सांसदों ने शुक्रवार को संसद में ऐतिहासिक मतदान के माध्यम से एक विधेयक का समर्थन किया, जिसके तहत इंग्लैंड और वेल्स में असाध्य रूप से बीमार वयस्कों को अपना जीवन समाप्त करने का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही यह विधेयक अब कानून बनने के और करीब पहुंच गया है।

संसद सदस्यों ने बहस के बाद असाध्य रूप से बीमार वयस्कों (जीवन का अंत) विधेयक पर मतदान किया। इसके पक्ष में 314 और विपक्ष में 291 मत पड़े।

यह विधेयक अब ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के पास जाएगा, जो नीति में संशोधन कर सकता है या विलंब कर सकता है, हालांकि वह निचले सदन के फैसले को पलट नहीं सकता।

यह विधेयक इंग्लैंड और वेल्स में 18 वर्ष से अधिक आयु के असाध्य रूप से बीमार ऐसे वयस्कों को सहायता प्राप्त मृत्यु के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा, जिनके बारे में ऐसा लगता हो कि वे छह महीने भी नहीं जी पाएंगे।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप