Home » World » British women could not hold back their tears after meeting Modi
PM Modi in London: उन्हें टच करना मेरा सपना था.. मोदी से मुलाकात के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई ब्रिटेन की महिलाएं, बोली- मुझे मेरा भगवान..
उन्हें टच करना मेरा सपना था.. मोदी से मुलाकात के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई ब्रिटेन की महिलाएं, British women could not hold back their tears after meeting Modi
Publish Date - July 24, 2025 / 05:36 PM IST,
Updated On - July 25, 2025 / 12:11 AM IST
HIGHLIGHTS
भारतीय समुदाय ने भारी संख्या में पहुंचकर मोदी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कई लोगों ने प्रधानमंत्री से मिलते हुए भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं, कुछ महिलाएं रो पड़ीं।
कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री को भगवान के समान बताया और उनके दर्शन को बड़ा क्षण माना।
नई दिल्लीः PM Modi in London: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा के दौरान लंदन में उनका जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय ने बड़ी संख्या में उनकी अगवानी की और “मोदी-मोदी” के नारे लगाए।कई लोगों ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के अपने अनुभव साझा किये।कई महिलाएं इस दौरान भावुक भी दिखीं। ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी जी को देख लिया और छू भी लिया। इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे मेरा भगवान मिल गया है। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही ड्रीम था कि मैं मोदी जी को टच कर लूं।
PM Modi in London: वहीं रक्षा बादल नाम की भारतीय मूल की महिला ने कहा कि मोदी जी मेरा लिविंग भगवान हैं। उनके जैसा कोई नहीं है। उनका सेवा करेंगे तो धन्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी भगवान है और उनका दर्शन हुआ, मैं धन्य हो गई। उन्होंने देश के लिए जो किया, वैसा कोई नहीं करता है। एक दूसरी महिला ने मोदी से मुलाकात करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन धन्य हो गया।