Canada India Tension
India Canada Live Updates Hindi: कनाडा। कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है। बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच के कनेक्शन की जांच करने में जुटी है। इस मामले का लिंक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत से बताया है और एक वरिष्ठ राजनियक को देश से बाहर जाने का आदेश दिया है।
Breaking News
कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया
कनाडा की विदेश मंत्री मिलेनी जोली ने किया ऐलान। कनाडाई नागरिक की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का शक जताते हुए जाँच में सहयोग की माँग की। pic.twitter.com/TuYaAoPOLi— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 19, 2023
ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह उन मौलिक नियमों के विपरीत है, जिनके जरिए एक खुला और लोकतांत्रिक समाज काम करता है।
ट्रूडो ने कहा कि भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों में गुस्सा है और शायद वे डरे हुए भी हैं तो हमें बदलने को मजबूर मत कीजिए। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की हरकत और उसके बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे आरोप बेहूदा और मनगढ़ंत है। माना जा रहा है कि भारत भी कनाडा के किसी राजनयिक को जवाबी ऐक्शन के तहत बाहर का रास्ता दिखा सकता है। बता दें कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सर्रे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गई थी।