चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

चीन ने लद्दाख में LAC पर तैनात किए 60 हजार सैनिक, अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। लद्दाख में LAC पर चालाक चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 60,000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर दिया है। इस बात की जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दी है। इसके पहले भारत और चीन के विवाद को दूर करने के लिए कई दफा कमांडर्स रैंक की मीटिंग हो चुकी है। साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्री भी मामले पर कई बार चर्चा कर चुके हैं लेकिन मुद्दा सुलझने की बजाए और बिगड़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान: दिनदहाड़े सिंगर की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने वारदात…

माइक पोम्पियो ने बीजिंग के ‘बुरे बर्ताव’ और क्वाड समूह के देशों के सामने खतरे पैदा करने के लिए चीन को आड़े हाथ लिया और कहा, उसने भारत की उत्तरी सीमा पर 60,000 सैनिक तैनात किए हैंं। क्वाड समूह के देशों में अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने बीते मंगलवार को टोक्यो में मुलाकात की। चारों देशों की यह बैठक हिंद-प्रशांत, दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के आक्रामक सैन्य रुख के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में हुई।

ये भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर को 18 लाख एन95 मास्क दान दिए

टोक्यो बैठक में हिस्सा लेकर लौटे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार (9 अक्टूबर)को एक इंटरव्यू में कहा, ‘भारतीय अपनी उत्तरी सीमा पर 60,000 चीनी सैनिकों की मौजूदगी देख रहे हैं’। अमरिकी मंत्री ने कहा, ‘मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्ष विदेश मंत्रियों के साथ था। यह एक प्रारूप है, जिसे हम क्वाड कहते हैं, चार बड़े लोकतंत्र, चार ताकतवर अर्थव्यवस्थाएं, चार देश, जिनमें से सबकी असल चिंता चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से खड़े किए जोखिम से जुड़ी है।’

ये भी पढ़ें: ओहायो के काउंटी में करीब 50,000 लोगों को गलत मतपत्र मिले