चीन का अमेरिका को करारा जवाब, तैयार किया मदर ऑफ ऑल बॉम्बस से भी विनाशकारी बम

चीन का अमेरिका को करारा जवाब, तैयार किया मदर ऑफ ऑल बॉम्बस से भी विनाशकारी बम

चीन का अमेरिका को करारा जवाब, तैयार किया मदर ऑफ ऑल बॉम्बस से भी विनाशकारी बम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: January 4, 2019 3:54 pm IST

बीजिंग। चीन ने अमेरिका को करारा जवाब दिया है। अमेरिका के बनाए गए मदर ऑफ ऑल बॉम्बस के जवाब में चीन ने भी बेहद विनाशकारी बम बना लिया है। शुक्रवार को इसे वहां के सरकारी समाचार एजेंसी ने नॉन न्यूक्लियर का सबसे शक्तिशाली हथियार बताया है।

देश के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीन के रक्षा उद्योग से जुड़े नोरिन्को ने पहली बार इस एरियल बम के विनाशकारी प्रदर्शन को दिखाया। इसके भारी विनाशकारी क्षमता का दावा किए जाने के चलते चीनी वर्जन में इसे ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्बस’ बताया जा रहा है। यह परमाणु बम के बाद दूसरा सबसे शक्तिशाली बम है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाने कांगेस ले रही सब की राय, शनिवार को बैठक 

 ⁠

रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर के आखिर सप्ताह में चीन नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड  की तरफ से एक प्रमोशनल वीडियो में यह दिखाया गया कि ये बम एच-6के बॉम्बर से आसमान से फेंका गया, जिसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ।


लेखक के बारे में