चीन ने अपने दो उपग्रहों और पाकिस्तान के दूर संवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण किया

चीन ने अपने दो उपग्रहों और पाकिस्तान के दूर संवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 04:17 PM IST

बीजिंग, 19 अक्टूबर (भाषा) चीन ने रविवार को एक ही रॉकेट से एक पाकिस्तानी दूर संवेदी उपग्रह और अपने दो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी चीन में एक प्रक्षेपण स्थल से तीन उपग्रहों- पाकिस्तान दूर संवेदी उपग्रह (पीआरएसएस-2), एयरसेट 03 और 04 – को ले जाने वाला एक लिजियन-1 वाई8 वाहक रॉकेट प्रक्षेपित किया गया।

एजेंसी ने कहा कि उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। यह इस वर्ष चीन द्वारा प्रक्षेपित किया गया तीसरा पाकिस्तानी उपग्रह है। इससे पहले, उसने जुलाई में पाकिस्तान दूर संवेदी उपग्रह (पीआरएसएस-1) और जनवरी में पीआरएससी-ईओ1 प्रक्षेपित किया था।

चीन हाल के वर्षों में पाकिस्तान की उपग्रहों के प्रक्षेपण में मदद करता रहा है, जिससे अंतरिक्ष क्षेत्र में दोनों देशों की साझेदारी का विस्तार हो रहा है।

पिछले साल, चीन ने पाकिस्तान के लिए एक संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया था।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल