चीन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताया

चीन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 04:01 PM IST

बीजिंग,22 अप्रैल (एपी) चीन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वेटिकन के साथ काम करते रहने और संबंधों को सुधारने की बात कही है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मंगलवार को कहा, “चीन, वेटिकन के साथ काम करते रहने और संबंधों को सुधारने के लिए तैयार है।”

चीन का कैथोलिक समुदाय उस समय विभाजित हो गया था जब कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में आई और उसने वेटिकन से परामर्श के बिना बिशपों की नियुक्ति पर अपना अधिकार जताया।

साल 2018 में फ्रांसिस ने चीन के साथ समझौता किया, जिसके तहत रोम को चीन में बिशपों की नियुक्ति की अनुमति मिली। वर्ष 2024 में अनंतिम समझौते का नवीनीकरण किया गया।

एपी जोहेब सुरेश

सुरेश