पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया चीन, कर्ज में देगा 70 करोड़ डॉलर

पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया चीन, कर्ज में देगा 70 करोड़ डॉलर ! China will give $700 million loan to Pakistan

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 10:22 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 05:50 AM IST

इस्लामाबाद: China will give $700 million loan to Pakistan चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर कर्ज दिये जाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि इस सप्ताह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को हस्तांतरित कर दी जाएगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More: MCD सदन में बैलेट पेपर गायब करने को लेकर हंगामा, ‘आप’ प्रवक्ता ने चुनाव को लेकर कही ये बात

China will give $700 million loan to Pakistan चाइना डेवलपमेंट बैंक के निदेशक मंडल यह घोषणा पाकिस्तान की संसद नेशनल एसेंबली में आम सहमति से धन विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद की है। कर राजस्व बढ़ाने के इरादे से धन विधेयक लाया गया। वित्तीय मदद को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की विभिन्न शर्तों में यह भी शामिल है। डार ने कहा कि चाइना डेवलपमेंट बैंक के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयी हैं और कोष स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को अंतरित किया जाएगा।

Read More: Kal ka Rashifal : 23 फरवरी का दिन इन राशियों के लिए होने वाला है बेहद ही खास, जातकों का चमकेगा भाग्य, मिलेगी अपार धन-संपत्ति 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘चाइना डेवलपमेंट बैंक के निदेशक मंडल ने 70 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर मंजूरी दे दी है। यह राशि स्टेट बैंक ऑफ पाकस्तान को इस सप्ताह मिल जाने की उम्मीद है। इससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा।’’