चीनी तटरक्षक बल ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के जहाज को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया

चीनी तटरक्षक बल ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के जहाज को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 04:00 PM IST

मनीला, 12 अक्टूबर (एपी) चीनी तट रक्षक के एक जहाज ने रविवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपीनी निवासियों के एक द्वीप के पास लंगर डाले

फिलीपीन सरकार के एक जहाज पर पहले तो जोरदार पानी की बौछार की और फिर उसे टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलीपीन के तट रक्षक बल ने यह जानकारी दी।

हालांकि इस घटना में फिलीपीन के मछुआरों को सहायता प्रदान करने वाले मत्स्य बेड़े का हिस्सा रहे ‘बीआरपी दातु पगबुया’ जहाज के फिलीपीनी चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई।

मनीला, बीजिंग और चार अन्य देशों के बीच लंबे समय से जारी क्षेत्रीय विवादों के बीच ताजा घटना में चीन के तट रक्षक बल ने फिलीपीन के कब्जे वाले थिटू द्वीप के पास पगबुया को निशाना बनाया।

चीन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला ने एक बयान में कहा कि इस तरह की आक्रामकता फिलीपीन को ‘‘किसी भी विदेशी ताकत को अपनी जमीन का एक इंच भी सौंपने’’ के लिए मजबूर नहीं करेगी।

एपी सुरभि शोभना

शोभना