मलेशिया में मतों की गिनती शुरू, अनवर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिशों में जुटे

मलेशिया में मतों की गिनती शुरू, अनवर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिशों में जुटे

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 08:32 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 08:32 PM IST

कुआलालंपुर, 12 अगस्त (एपी) मलेशिया में शनिवार को अहम प्रांतीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मतों की गिनती शुरू हो गई है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का बहुदलीय गठबंधन प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक पार्टी के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

अनवर और उनकी पत्नी अपने गृह राज्य उत्तरी पेनांग के उन मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने शुरुआत में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मलेशिया के करीब 98 लाख मतदाता छह राज्यों की 245 विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में मतदान की अर्हता रखते हैं। ये राज्य मलेशिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 50 प्रतिशत का योगदान देते हैं।

निर्वाचन आयोग ने मतदान संपन्न होने से दो घंटे पहले स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे कहा, ”प्रत्येक राज्य में 60 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। अंतिम मतदान प्रतिशत सामने नहीं आया है, लेकिन इसके आयोग द्वारा लक्षित 85 प्रतिशत मतदान से कम रहने के आसार हैं। चुनाव परिणाम शनिवार देर रात आने की संभावना है।”

चुनाव को पिछले साल नवंबर में हुए विभाजनकारी आम चुनाव के बाद अनवर के नेतृत्व और इस्लामिक विपक्ष के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा है। प्रांतीय चुनाव का असर संघीय सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे संकेत मिलेगा कि अनवर सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी या नहीं।

एपी धीरज पारुल

पारुल