सड़क हादसे का शिकार हुए ये मशहूर सिंगर, पसलियां टूटी…… अस्पताल में चल रहा इलाज

सड़क हादसे का शिकार हुए ये मशहूर सिंगर, पसलियां टूटी...... अस्पताल में चल रहा इलाज : Country Star John Michael Montgomery shares health update following bus accident

सड़क हादसे का शिकार हुए ये मशहूर सिंगर, पसलियां टूटी…… अस्पताल में चल रहा इलाज

Country Star John Michael Montgomery shares health update following bus accident

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 12, 2022 11:19 am IST

नई दिल्ली । मशहूर सिंगर जॉन माइकल मोंटगोमरी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर चोटे आई है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके सेहत में सुधार हो रहा है। टेनेसी में केंटकी स्टेट लाइन के पास माइकल की टूर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से गायक और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। ये खबर जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया में उनके फैंस ने पोस्ट की झड़ी लगा दी । जिसके बाद सिंगर ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को अपने सेहत का हाल बताया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  पुलिस के हत्थे चढ़ा घोटालेबाज बिशप, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का हो सकता है खुलासा 

सिंगर ने कहा मै एक एक्सीडेंट का शिकार हो गया। जिसके कारण मेरी पसलियां टूट गई। उन्होंने आगे कहा वह कुछ हफ्तों के आराम और ठीक होने के बाद वापस काम पर लौट आएंगे। टेनेसी हाईवे पेट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉन माइकल मोंटगोमरी 2001 की प्रीवोस्ट फेदरलाइट बस में थे और I-75 पर जेलिको के दक्षिण में यात्रा कर रहे थे, जब बस अंतरराज्यीय से दूर हो गई और पीछे पलट गई।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Police Raid in AAP Office: आप के कार्यालय में पुलिस का छापा, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे सीएम केजरीवाल, अब पुलिस ने कही ये बात

बता दें कि मोंटगोमरी में बिलबोर्ड के देशी संगीत चार्ट पर 30 से अधिक एकल हैं, जिनमें से सात नंबर 1 हिट हैं। इनमें ‘आई लव द वे यू लव मी’, ‘आई शपथ’, ‘बी माई बेबी टुनाइट’, ‘इफ यू हैव गॉट लव’, ‘आई कैन लव यू लाइक दैट’, ‘सोल्ड (द ग्रुंडी काउंटी ऑक्शन इंसीडेंट’) शामिल हैं। )’, और ‘द लिटिल गर्ल’ जैसे बेहतरीन गाने शामिल है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में