कोविड से मौत के मामलों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई, संक्रमितों की संख्या बढ़ी: डब्ल्यूएचओ

कोविड से मौत के मामलों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई, संक्रमितों की संख्या बढ़ी: डब्ल्यूएचओ

कोविड से मौत के मामलों में 17 प्रतिशत की गिरावट आई, संक्रमितों की संख्या बढ़ी: डब्ल्यूएचओ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: March 16, 2022 8:38 pm IST

जिनेवा, 16 मार्च (एपी) दुनियाभर में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के मामलों में 17 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ ने महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट मंगलवार देर रात जारी की। इसमें संगठन ने कहा कि पिछले हफ्ते 1.1 करोड़ नए संक्रमित मिले जो पिछले हफ्ते की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक हैं जबकि 43,000 और लोगों की जान चली गई। कोविड के कारण दुनियाभर में होने वाली मौतों की संख्या में पिछले तीन हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है।

उसने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और अफ्रीका में बढ़े हैं जहां क्रमश: 29 प्रतिशत और 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका में 20 फीसदी से ज्यादा मामले कम हुए हैं। यूरोप में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 ⁠

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कई देशों ने कोविड-19 जांच की अपनी रणनीति को बदला है और वे अब कम नमूनों की जांच कर रहे हैं जिससे नए मामलों का पता नहीं चल पा रहा है।

एपी

नोमान देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में