शादी से लौटते वक्त पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी पर हुआ हमला, आरोपियों ने की किडनैप करने की कोशिश, ट्वीट कर दी जानकारी
शादी से लौटते वक्त पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी पर हुआ हमला! Deadly Attack on Reham Khan Wife of PM Imran Khan and Try to Kidnap
इस्लामाबाद: Deadly Attack on Reham Khan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी रेहम खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना की है। रेहम खान ने कहा है कि रविवार रात को उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें किडनैप करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों पहले उनके ऊपर फायरिंग की और फिर बाद में पीछा करते रहे। वहीं, रेहम खान ने पाकिस्तान को ठगों और लुटेरों का देश बताया है।
Deadly Attack on Reham Khan रेहम खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मेरे भतीजे की शादी से वापस जाते समय मेरी कार परफायरिंग की गई है और बाइक सवाल दो लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी कार को रोकने की कोशिशकी और गोलियां चलाईं।” उन्हों लिखा है कि, ”मैंने अभी अभी अपनी गाड़ी बदली है, मेरे पीएस औरड्राइवर मेरे साथ थे, ये हम इमरान खान का नया पाकिस्तान? कायरों, ठगों और लालची लोगों के देशपाकिस्तान में आपका स्वागत है!”
Read More: दिग्गज ऑल राउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स को लगा झटका
रेहम खान ने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ”मैं एक आम पाकस्तानी हूं और एक आम पाकिस्तानीकी तरह ही पाकिस्तान में जीना और मरना चाहती हूं, चाहे मेरे ऊपर कायरों की तरह हमला कियाजाए या बीच सड़क पर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी जाएं।” रेहम खान अपने पूर्व पति परजमकर बरसी हैं और कहा कि, ‘इस तथाकथित सरकार को इस हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए औरमैं अपने देश के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हूं’।
On the way back from my nephew’s marriage my car just got fired at & two men on a motorbike held vehicle at gunpoint!! I had just changed vehicles.
My PS & driver were in the car. This is Imran Khan’s New Pakistan? Welcome to the state of cowards, thugs & the greedy!!— Reham Khan (@RehamKhan1) January 2, 2022
इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही रेहम खान को तलाक दे दिया था और पाकिस्तानी पत्रकार बताते हैं कि, बुशरा बीवी के कहने पर इमरान खान ने रेहम खान को तलाक दिया था और बुशरा बीवीसे शादी की थी, क्योंकि बुशरा बीवी एक तांत्रिक हैं और उन्होंने कहा था कि, अगर वो रेहम को तलाकदेकर उनसे शादी करते हैं, तो इमरान खान प्रधानमंत्री बन जाएंगे। जिसके बाद इमरान खान ने रेहमखान को तलाक दे दिया था। वहीं, रेहम खान अकसर अपने पूर्व पति इमरान खान की आलोचनाकरती रहती हैं, चाहे वो इमरान खान के बेतुके बयान हों या फिर पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति, वोइमरान खान को आड़े हाथों लेती रहती हैं।
We can’t all sit outside! A friend from US was at the Nikkah today & said plz leave this toxic land. I told her I will try to get her to come back. Their family has served for generations in our Armed Forces. https://t.co/k5wHIO98XE
— Reham Khan (@RehamKhan1) January 2, 2022

Facebook



