Iran Protests Death toll : ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा

Iran Protests Death toll: ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर कम से कम 2,003 हो गई

Iran Protests Death toll : ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, सामाजिक कार्यकर्ताओं का दावा
Modified Date: January 13, 2026 / 11:25 pm IST
Published Date: January 13, 2026 10:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी
  • 135 सरकार से जुड़े हुए लोग 
  • ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के प्रति आक्रोश

दुबई:  ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर कम से कम 2,003 हो गई। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी। (Iran Protests update) कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारियों द्वारा दमनकारी कार्रवाई के दौरान संचार व्यवस्था ठप कर दिए जाने के बाद ईरानियों ने कई दिनों में पहली बार विदेश में फोन कॉल किए।

अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या दशकों के दौरान ईरान में हुए किसी अन्य विरोध या अशांति की तुलना में कहीं अधिक है और यह देश में वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति के दौरान फैली अराजकता की याद दिलाती है।

ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के प्रति आक्रोश

ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के प्रति आक्रोश के कारण दो सप्ताह पहले शुरू हुए इन प्रदर्शनों ने जल्द ही धर्मतंत्र, विशेष रूप से 86 वर्षीय सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को निशाना बनाया। (Iran Protests Death toll) मंगलवार को तेहरान में हुए प्रदर्शनों से जुड़ी ‘एपी’ की तस्वीरों में खामेनेई की मौत की मांग करने वाले दीवार पर लिखे नारे दिखाई दे रहे हैं, यह कुछ ऐसा है जिसके लिए वहां मौत की सजा हो सकती है।

 ⁠

मृतकों की नई संख्या सार्वजनिक होते ही,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो – अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो!’’ उन्होंने कहा, “प्रदर्शनकारियों की इस निरर्थक हत्या के रुकने तक मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं। (Iran Protests Death toll) मदद भेजी जा रही है।” ट्रंप ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कतर द्वारा वित्तपोषित सैटेलाइट समाचार नेटवर्क अल जजीरा के सोमवार रात प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि वह अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के साथ लगातार संपर्क में हैं। (Iran Protests Death toll) अराघची ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शनों से पहले और बाद में भी संवाद जारी रहा और अब भी जारी है।’ हालांकि, ‘वाशिंगटन के हमारे देश के खिलाफ प्रस्तावित विचार और धमकियां असंगत हैं।’ ट्रंप की हालिया ऑनलाइन टिप्पणियों पर उनकी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं थी।

मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी, 135 सरकार से जुड़े हुए लोग

कार्यकर्ता समूह ने बताया कि मृतकों में से 1,850 प्रदर्शनकारी थे और 135 सरकार से जुड़े हुए लोग थे। (Iran Protests Death toll) समूह ने यह भी बताया कि नौ बच्चे मारे गए, साथ ही नौ ऐसे नागरिक भी मारे गए जो प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे थे। समूह ने कहा कि 16,700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ईरान में इंटरनेट ठप होने के कारण विदेशों से प्रदर्शनों का जायजा लेना और भी मुश्किल हो गया है। ‘एपी’ स्वतंत्र रूप से हताहतों की संख्या का आकलन करने में असमर्थ रहा है। ईरान सरकार ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है।‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ की स्काइलर थॉम्पसन ने ‘एपी’ को बताया कि मरने वालों की नई संख्या चौंकाने वाली है।

ये भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com