PERU: सरकार विरोधी-प्रदर्शन के दौरान 49 लोगों की मौत, 16 वर्षीय लड़के की गोली से मौत के बाद भड़की हिंसा

अपदस्थ राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो के समर्थन में लोग गत दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग कैस्टिलो को पद से हटाए जाने और उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

PERU: सरकार विरोधी-प्रदर्शन के दौरान 49 लोगों की मौत, 16 वर्षीय लड़के की गोली से मौत के बाद भड़की हिंसा
Modified Date: January 13, 2023 / 01:43 pm IST
Published Date: January 13, 2023 1:11 pm IST

Death toll in Peru anti-government protests rises to 49

लीमा, 13 जनवरी । दक्षिणी पेरू के पुनो क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़के की गोली लगने से मौत होने के बाद पेरू में राष्ट्रपति डिना बोलुआर्टे की सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।

अपदस्थ राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो के समर्थन में लोग गत दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग कैस्टिलो को पद से हटाए जाने और उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

किशोर के रिश्तेदारों ने बताया कि सिर में गोली लगने के बाद से वह दो दिन से अस्पताल में भर्ती था।

 ⁠

read more: शराबी ने उपभोक्ता भंडार में किया हंगामा। सेल्समैन से की मारपीट। टीकमगढ़ के हरपुरा गांव का मामला

किशोर की मौत के बाद प्रदर्शनों से सबसे अधिक प्रभावित पुनो में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई है। इनमें वह पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जिसे जिंदा जला दिया गया था।

पेरू में जारी हिंसक प्रदर्शनों में अभी तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

लोकपाल के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 35 प्रांतों में लामबंदी व सड़कों को जाम किया गया। इनमें सबसे अधिक प्रांत देश के दक्षिणी क्षेत्रों में हैं ।

read more: शिक्षा के मंदिर में ‘पाप’। मध्यप्रदेश के स्कूलों में बच्चों के साथ हो रहा गंदा काम

विरोध-प्रदर्शन मुख्य रूप से देश के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है, जहां अब भी लोग कैस्टिलो के प्रति वफादारी रखते हैं। वे तत्काल चुनाव कराने, बोलुआर्टे के इस्तीफे, कैस्टिलो की रिहाई और पुलिस के साथ संघर्ष में मारे गए प्रदर्शनकारियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

मानवाधिकारों पर अंतर-अमेरिकी आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल विरोध-प्रदर्शनों और पुलिस की प्रतिक्रिया की जांच के लिए पेरू पहुंच गया है।

read more:  छत्तीसगढ़ :शिक्षकों के 14500 पदों पर भर्ती का मामला, बीएड-डीएड प्रशिक्षित युवाओं ने रैली निकालकर जताया आक्रोश

कैस्टिलो की उत्तराधिकारी डिना बोलुआर्टे ने राष्ट्रपति पद और संसद के लिए 2024 में चुनाव कराने की योजना का समर्थन किया है, जो 2026 के लिए निर्धारित हैं।

उन्होंने सुरक्षा बलों के अत्यधिक बल का इस्तेमाल करने के मामले में भी न्यायिक जांच का समर्थन किया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com